Showing posts with label Motivation. Show all posts
Showing posts with label Motivation. Show all posts

Monday, 10 August 2015

Be Positive, Live Positive

Be Positive, Live Positive


ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी. एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।

अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ। किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी। जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया।
 

सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया....
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था। 


जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया।
 

ध्यान रखे 
आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि , आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे...
 

ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।
 

सकारात्मक रहे सकारात्मक जिए.

Saturday, 8 August 2015

Never Ever Give Up

NEVER EVER give up. Let not a  broken relationship, failed grade, lost job opportunity or your status  among friends define you. And never lose faith in humanity; in  goodness.

You have to SMILE in front of them who makes fun of you, it will hurt them. Be strong dear.


Monday, 3 August 2015

Life Without Limbs: Zuly Sanguino's Extraordinary Story



Woman born with no arms or legs reveals her empowering fight against bullies, abusers and suicidal thoughts to become an inspiration to thousands in Colombia

For inspirational Zuly Sanguino life with no limbs has proved no barrier to success. Zuly, from Bogota, Colombia, endured horrific bullying at school over her disability and was later raped - leading her to the brink of suicide.

  1. Zuly Sanguino was born with rare genetic condition Tetra-amelia syndrome
  2. Brutal bullies hit and tormented her and she was later raped as a teenager
  3. At 15, she found herself  on the brink of suicide - but turned her life around
  4. She now gives talks, makes TV and radio appearances and sells paintings 

Zuly, who lives in Bogota, Colombia, says: 'I don't have any arms or legs, but I won't let that hold me back.